(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर/गूलरभोज। गूलरभोज बौर जलाशय में गश्त के दौरान वन विभाग की टीम को छह प्रवासी पक्षी बेहोशी की हालत में मिले। वन विभाग की टीम प्रवासी पक्षियों को लेकर पशु चिकित्सालय पहुंची जहां पांच पक्षियों को मृत घोषित कर दिया गया। एक पक्षी का इलाज किया जा रहा है। पशु चिकित्सक द्वारा प्रवासी पक्षियों का पोस्टमार्टम भी किया गया।
गुरुवार को वन बीट अधिकारी नीरज सिंह तीन सदस्यीय टीम के साथ बौर जलाशय में नाव पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान जलाशय में छह साइबेरियन प्रवासी पक्षी बेहोशी की हालत में मिले। बीट अधिकारी नीरज सिंह प्रवासी पक्षियों को लेकर पशु चिकित्सालय गदरपुर पहुंचे।
पशु चिकित्सक डॉ. रवि शंकर झा ने पांच प्रवासी पक्षियों को मृत घोषित कर दिया। एक पक्षी का इलाज किया जा रहा है। पांच पक्षियों का पोस्टमार्टम किया गया। इस दौरान डॉ. झा ने बताया कि प्रवासी पक्षियों की सांस लेने और सदमे की वजह से मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि मृत्यु पशु चिकित्सालय में लाने से 10 घंटे पहले हुई है। उन्होंने कहा कि संदेहास्पद होने के कारण प्रवासी पक्षियों का बिसरा जांच के लिए आईबीआरआई बरेली उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा।