(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
काशीपुर (संवाद-सूत्र)। काशीपुर में पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की आठ बाइक, एक आईफोन और दो चाकू बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
कोतवाली परिसर में शुक्रवार को एसपी अभय सिंह ने बाइक, आईफोन चोरी के घटनाक्रम का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। इसके मामले पुलिस में दर्ज हैं। पुलिस ने बीती छह नवंबर को जसपुर खुर्द स्थित एक पेट्रोल पंप से दो युवक की ओर से आईफोन चोरी का केस दर्ज किया था। एसपी ने बताया चोरी की घटनाओं के खुलासा के लिए कोतवाली प्रभारी विक्रम राठौर के निर्देश में टीम का गठन किया गया।
कुंडेश्वरी चैकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट, एसआई संतोष देवरानी के नेतृत्व में गठित टीम ने बीती सात नवंबर को नामजद अनुज शर्मा, राजेश कुमार उर्फ जहरीला निवासीगण दोहरी वकील, कुंडेश्वरी को सिडकुल गेट कुंडेश्वरी के पास गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से चोरी की एक बाइक, एक आईफोन और दो चाकू बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह काशीपुर के अलावा रुद्रपुर और बाजपुर से भी बाइक चोरी करते हैं। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की सात और बाइक बरामद की।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी नशा करने के आदी हैं। नशा पूर्ति के लिए बाइक चोरी करते हैं। गिरफ्तार किए गए राजेश कुमार उर्फ जहरीला पर तीन और अनुज शर्मा के खिलाफ एक केस दर्ज है। टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश शर्मा, एसआई चंदन सिंह बिष्ट, संतोष देवरानी व कंचन पडलिया, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार व कांस्टेबल शामिल रहे।