Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड संपादक सुरेंद्र चावला उर्फ राजू 9917322413

बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर सैलून संचालक ने किया हमला

गदरपुर (उद संवाददाता)। मंगलवार को वार्ड नंबर 11 बस अड्डा कॉलोनी में बहन के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवक ने कैंची से वार कर युवक को घायल कर दिया। घायल ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक कुमार गुप्ता पुत्र अरुण गुप्ता निवासी वार्ड नंबर 1 करतारपुर कॉलोनी ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके घर के पास नवाब अली की हेयर कटिंग सैलून की दुकान है। नवाब अली उसकी बहन को देखकर अश्लील इशारे करता हैं। आपत्ति करने पर नवाब अली, बाहर अली पुत्र जाफर अली निवासी वार्ड नंबर 11 ने अपने साथियों के साथ मिलकर घर पर आकर धारदार हथियार से हमला किया जिससे वह घायल हो गया। तहरीर में बताया कि यह लोग लोहे की रॉड साथ लाए थे और गर्भवती पत्नी को भी धक्का मुक्की में चोटे आई हैं। तहरीर में बताया कि आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। विवेक कुमार गुप्ता ने जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की गुहार लगायी है। थाना अध्यक्ष जसवीर चौहान ने तहरीर पर जांच करते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!