Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)


(संवाद सूत्र )पुलिस हिरासत में प्रेमी युवक दीपक की मौत के मामले में दरोगा समेत सात लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला उत्तर प्रदेश के शामली का है। पुलिस ने दरोगा सुनील, उसके सहयोगियों और एक नाबालिग लड़की के पिता सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो पुलिसकर्मी अभी फरार हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दीपक की मौत का कारण फांसी लगाना बताया गया है।


दीपक (20 वर्ष) का प्रेम संबंध बिजनौर के गल्लाखेड़ी गांव की किशोरी से था। दोनों 12 अक्टूबर से घर से गायब थे, जिसके बाद लड़की के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। दरोगा सुनील और उनकी टीम ने अंबाला से प्रेमी युगल को बरामद किया और उन्हें अपने पैतृक घर पर ठहराया। इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में दीपक की मौत हो गई

हालांकि दरोगा ने पुलिस को बताया कि दीपक ने आत्महत्या की है, लेकिन मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में मृतक के पिता अरविंद कुमार की तहरीर पर विभिन्न आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।



गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दरोगा सुनील, लड़की के पिता और चाचा शामिल हैं। दीपक का अंतिम संस्कार उसके गांव मुंडाखेड़ी में तनाव और हंगामे के बीच किया गया। इस मामले ने क्षेत्र में काफी हलचल मचा दी है, और पुलिस जांच जारी है।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!