



गैस की कालाबाजारी के खिलाफ छापे, 15 सिलेंडर किया बरामद
कुछ लोगों का कहना है जो गाड़ी सिलिंडर बांटने आती है वह भी मनमाने रेट पर सिलेंडर देते हैं
गदरपुर। लंबे समय से घरेलू गैस सिलेंडर की चल रही काले
बजारी की शिकायत पर मारा छापा शिकायत पर की गई छापेमारी के दौरान 15 अवैध गैस सिलिंडर मिले। पूर्ति निरीक्षक ने सिलिंडर गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिए है वही छापे से गैस की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया ।मंगलवार को पूर्ति निरीक्षक ने अचानक से छापेमारी पूर्ति निरीक्षक चंदर शेखर कांडपाल ने सकेनिया मोड़ के पास से सुरेश नरूला के प्रतिष्ठान पर छापा मारकर 10 इंडेन के अवैध सिलेंडर बरामद किए वही अन्य दो स्थानों से भी 5 इंडेन के सिलेंडर सहित कुल 15 सिलेंडर बरामद किए पूर्ति निरीक्षक ने सभी 15 न सिलेंडर को गैस एजेंसी प्रबंधक के सुपुर्द कर दिए हैं वहीं पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि अभियान जारी रहेगा अगर कोई भी अवैध गैस का काला बाजारी करते हुए पकड़ा गया तो वैधिक कार्रवाई की जाएगी बताते चलें कि गैस की कालाबाजारी करने वाले लोग यूपी से बड़ी मात्रा से गैस सिलेंडर लाकर उन्हें मनमाने दामो पर बेचते हैं !
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर


