(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अपर निजी सचिव (एपीएस) सचिवालय उत्तराखंड शासन मे नियुक्त करते हुए राशिद अली को सूची मे टॉप घोषित किया है। ये परिणाम माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा पारित आदेश और मंत्रीमंडल की संस्तुति पर लोक सेवा आयोग ने घोषित किया है।
ज्ञात हो कि राशिद सहित 3 अन्य अभ्यर्थी को पहले अहिरता से बाहर कर दिया था जिन्होंने माननीय उच्च न्यायालय की शरण ली थी, इस परीक्षा मे कंप्यूटर की निम्न डिग्री मांगी थी जबकि ये अभ्यर्थी कंप्यूटर से स्नातक तक थे, परिणाम 2021मे जिसने टॉप किया था उससे अधिक राशिद के नंबर होने पर राशिद को टॉप घोषित करके परिणाम घोषित कर दिया। राशिद के एपीएस की परीक्षा टॉप करने पर उनके परिवार के साथ साथ गदरपुर क्षेत्र मे ख़ुशी का माहौल है।
राशिद अली ने एक से आठ तक की पढ़ाई अपने घर के पास नवयुग विद्या मंदिर स्कूल में की। इसके बाद वह राजकीय इंटर कॉलेज में इंटर तक की पढ़ाई गदरपुर में करने के बाद उन्होंने सरस्वती से बीसीए किया। इसके पश्चात वह अपने सपने को सच करने के लिए देहरादून में जाकर कोचिंग करने लगे और आज उनका सपना सच हो गया।
राशिद के चाचा सिब्ते नबी ने कहा कि भतीजे राशिद की इस कामयाबी से वह गर्व महसूस कर रहे हैं। हमने हमेशा बच्चों को परिश्रम, लगन व ईमानदारी की प्रेरणा दी है। अन्य बच्चे भी इसी तरह आगे बढ़े और देश को आगे ले जाएं। राशिद के एपीएस की नियुक्ति होने पर उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।