Spread the love

रिपोर्टर सागर धमीजा गदरपुर उत्तराखंड

गदरपुर । नगर और ग्रामीण क्षेत्र से बकरा चोरी का मामला सामने आ रहा हैं शनिवार सुबह 11 बजे करतारपुर रोड से दो बाइक सवार एक बकरा चोरी कर के ले गए पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 1 निवासी सलीम अहमद ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उनका एक सफेद रंग का बकरा है शनिवार 11 बजे करतारपुर रोड पर राजीव गांधी कंप्यूटर सेंटर के सामने था कि अचानक दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आये और बकरे को उठाकर चोरी करके ले गए पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई तस्वीर  सलीम ने थाना गदरपुर में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीण क्षेत्र के सकेनिया में भी सकैनिया मसीत मार्ग पर भूरा कालोनी में बीते लगभग एक माह पूर्व एक बकरा और एक बकरी चोरी हुए है। कुछ समय पूर्व एक गरीब व्यक्ति चरण सिंह निवासी भूरा कालोनी के घर के आगे से दिन दहाड़े मोटर साइकिल सवार युवकों ने बकरा चोरी कर लिया था। बकरा/बकरी चोरी की घटनाओं से बकरा पालकों में रोष है वहीं थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि बकरा चोरी घटना की जांच की जाएगा।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!