Spread the love

रिपोर्टर सागर धमीजा

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड
गदरपुर 23 सितम्बर । पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 40.70 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 07 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा। थाना ! क्षेत्रान्तर्गत विगत कई दिनो से कुछ युवकों द्वारा स्वयं नशे सेवन तथा छोटी छोटी मात्रा मे नशे का कारोबार कर अन्य युवाओ को इसका आदि बनाये जाने, इसके लिये उक्त लोग अपने परिवार तथा आसपडोस में रहने वालो के साथ अक्सर लडाई-झगडा, घर व आस पड़ोस मे छोटी मोटी चोरियाँ करने की सूचनाए प्राप्त हो रही थी। जिस पर उक्त युवको/संदिग्धों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर, पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस

अधीक्षक अपराध रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी बाजपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष गदरपुर के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा सरोवर नगर से गिरफ्तार 7 अभियुक्तों से कुल 40.7o ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर इनको इनके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। मौके पर 3 मोटरसाईकिलें भी बरामद की गई। अभियुक्तगणों के विरूद्ध आवश्यक अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान  उनि मुकेश मिश्रा, नरेन्द्र कुमार, हेका कृष्ण कुमार, कानि. दर्शन सिंह, बलवन्त सिह, जीवन फुलेरा, निकुल जाटव शामिल थे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!