Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

देहरादून ( संवाद सूत्र) कोतवाली विकासनगर पर वादी द्वारा अपनी नाबालिक पुत्री के साथ गलत काम किए जाने के संबंध में दुष्कर्म तथा पोक्सो एक्ट के धाराओ में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसमे पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तहरीर में नामजद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। अभियोग की विवेचना के दौरान विवेचक द्वारा लिए गए बयानों तथा पीड़िता के मेडिकल के दौरान डॉक्टर के सामने पीड़िता द्वारा एक ही युवक द्वारा उसके साथ गलत काम किए जाने की बात बताई गई है। पीड़िता तथा अभियुक्त दोनो पहले से ही एक दूसरे के परिचित थे तथा स्कूल में एक साथ पढ़ते थे, जिस कारण उनका अकसर मिलना जुलना था।

कुछ व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त घटना को बढ़ा चढ़ाकर सामूहिक दुष्कर्म होने की बात कही जा रही है। प्रथमदृष्टिया पुलिस की अब तक की विवेचना में सामूहिक दुष्कर्म जैसी कोई बात सामने नहीं आई है, फिर भी घटना में दोनों अभियुक्तों की भूमिका को विवेचना में शामिल कर विस्तृत जांच की जा रही है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!