Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर (संवाद सूत्र)। क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर कक्षा चार की एक 10 वर्षीय छात्रा के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि शिक्षक के पीटने से बच्ची का हाथ फैक्चर हो गया। जब घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उन्होंने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने का विचार किया। इसकी भनक लगते ही आरोपी शिक्षक घायल छात्रा के घर पहुंच गया और परिजनो पर तहरीर नहीं देने का दबाव बनाया। वही, घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

    गूलरभोज रोड स्थित एक प्राइमरी स्कूल में कीड़े मारने की दवाई खिलाने के दौरान कक्षा 4 में पढ़ने वाली 10 वर्षीय मासूम छात्रा से स्कूल के एक शिक्षक ने मारपीट की। इससे छात्रा का हाथ फैक्चर हो गया। चोट लगने पर छात्रा दर्द से कराह उठी और डर के मारे शिक्षक से कुछ न कह पाई।

    छात्रा जब छुट्टी के बाद घर पहुंची तो बच्ची ने अपनी पीड़ा परिजनों को बताई। मारपीट की बात सुनकर परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वह कानूनी कार्रवाई का मन बनाने लगे। वहीं जब शिक्षक को इसकी भनक लगी तो आरोपी शिक्षक गदरपुर के एक नेता को लेकर छात्रा के घर पहुंच गया और इलाज कराने के बहाने तहरीर न देने का दबाव बनाने लगा। उधर डॉक्टरों ने छात्रा को प्राथमिक उपचार के उपरांत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!