(रिपोर्ट:- सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। आज दिनांक 21/09/2024 को आदर्श जूनियर हाईस्कूल चंडीपुर, दिनेशपुर मे मुख्य चिकित्सधिकारी ऊधम सिंह नगर श्री मनोज शर्मा एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर डॉ संजीव सरना के निर्देशन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम गदरपुर की टीम द्वारा एक एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टी3 कैंप का आयोजन किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम के अंतर्गत 5 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों की हीमोग्लोबिन की जांच टी3 अप्रोच अर्थात टेस्ट ट्रीट एंड टॉक के साथ की गई। उपरोक्त कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के खून की कमी अर्थात रखना लापता को पता लगाकर उसको दूर करने के प्रयासों को लागू करना है।
उपरोक्त कार्यक्रम के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु दिनांक 10 सितंबर को समस्त ब्लॉक के बच्चों को कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत टेबलेट एल्बेंडाजोल की दवा भी खिलाई गई है एवं इसी के साथ-साथ प्रत्येक सप्ताह आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट भी दी जाती है।
डॉ विकास सचान द्वारा किशोर किशोरियों एनीमिया के कर्म एवं उनके शरीर पर होने वाले लक्षणों एवं उससे बचने उपाय के बारे में चर्चा की गई। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की महिला चिकित्सक डॉ रेखा रानी द्वारा बारे में किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता की जानकारियां दी गई। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम की काउंसलर श्रीमती राधा मिगलानी द्वारा वीकली आयरन फोलिक एसिड प्रोग्राम के बारे में जागरूक किया गया तथा समस्त बच्चों से आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट को नियमित रूप से प्रत्येक सप्ताह खाने के लिए बताया गया। टीबी मुक्त भारत अभियान के श्री नीरज बघेल द्वारा बच्चों की टीवी जागरूकता कार्यक्रम के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया एवं उनकी स्क्रीनिंग भी की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के फार्मासिस्ट श्री के एन जोशी एवं स्टाफ नर्स सोनिया विद्या द्वारा बच्चों के हीमोग्लोबिन की जांच की गई एवं आवश्यकता अनुसार दावों का वितरण किया गया। टीम द्वारा अत्यधिक एनीमिक पाए गए बच्चों को उच्च चिकित्सा इकाइयों हेतु संदर्भित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीरा राय, श्रीमति सरिता दास, श्री असीमानंद, श्री आदित्य कुमार, श्री अमित सिंह राणा एवं समस्त स्टाफ द्वारा सहयोग किया।