Spread the love


कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड

रिपोर्टर सागर धमीजा

दो घरों से जेवर और नगदी समेत लाखों का माल चोरी कर हुए फरार
दिनेशपुर ( संवाद सूत्र)। क्षेत्र में चोरों का आतंक थम नहीं रहा है। बंद पड़े दो मकानो से चोरों ने सोने चांदी के आभूषणों सहित अन्य सामान को चोरी कर लिया । जाफरपुर गांव निवासी कोकिला नेहरा ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसका वसुंधरा कॉलोनी में निवास है। वह परिवार सहित उज्जैन गईं हुई थी । जब वह वापस आई तो देखा घर की खिड़की टूटी पड़ी थी। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी से 3 सोने की चैन, कान के झुमके, सोने के लॉकेट, चांदी की राखी, विदेशी घड़ी व 50 हजार की नगदी गायब थी । उन्होंने बताया सारा सामान लगभग 7 लाख रुपयों का था। उधर वार्ड 8 निवासी प्रेमवती पत्नी सुनील ने भी अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर बी देकर कहा वह 10 तारीख को कहीं घूमने गई थी इस दौरान चोरों ने खिड़की तोड़कर न अंदर रखे एलईडी टीवी, गैस सिलेंडर, सोने की अंगूठी, सोने की चौन सहित 18हजार रुपये चोर चोरी कर ले गए। वार्ड 4 निवासी महेंद्र शर्मा पुत्र भूलन शर्मा

।’ ने भी अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर चोरी के खुलासे की मांग की है।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!