Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर  उत्तराखंड

देहरादून( संवाद सूत्र)। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने मीडियाकर्मी पर हुए जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करते हुए राज्य में बेखौफ हो रहे शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसोनी ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि आज भाजपा राज में कोई भी सुरक्षित नहीं है, ना ही महिलाएं और बेटियां सुरक्षित हैं ना ही पत्रकार सुरक्षित हैं। श्रीमती दसौनी ने कहा धर्मनगरी ऋषिकेश में आंवला न्यूज पोर्टल के संपादक योगेश डिमरी पर शराब माफियाओं ने जानलेवा हमला कर बुरी तरह से मारपीट की गई है। दसौनी ने कहा की योगेश लंबे समय से अवैध शराब की तस्करी पर रिपोर्टिंग कर रहे थे, जिसका नतीजा यह हुआ की कुछ अराजक तत्वों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। दसौनी ने उत्तराखंड के पत्रकार जगत से योगेश के समर्थन में और शराब माफियाओं के विरोध में एक जुट होने का आह्वाहन किया है साथ ही राज्य सरकार से निवेदन किया है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। गरिमा ने कहा कि चौथे स्तंभ का तो दायित्व ही होता है समाज में चल रहे अनैतिक और अवैध कार्यों को उजागर करना अगर इस तरह से पत्रकारों पर हमला किया जाएगा तो फिर अपनी जान जोखिम में डालकर कौन पत्रकार सच जनता के सामने लाने का खतरा लेगा? दसौनी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज उत्तराखंड का माहौल बहुत ही क्षुब्ध करने वाला है जहां न महिलाएं सुरक्षित हैं और ना ही पत्रकार। दसोनी ने कहा कि यह दायित्व राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन का है कि वह प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करें ताकि गुंडाराज ना पनपे। दसोनी ने कहा कि योगेश डिमरी पर इस तरह से हमला करने वालों की जल्द से जल्द धर पकड़ होनी चाहिए और हमलावरों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की कोई पुनरावृत्ति ना हो सके।गरिमा ने कहा की प्रदेश में अवैध शराब बिक्री रोकना किसका काम है ? लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर इस हमले से देवभूमि उत्तराखंड शर्मसार हो रहा है।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!