पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के परिवार से भी मिले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड
(रिपोर्टर सागर धमीजा ) कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड बढ़ते अपराधों पर भाजपा सरकार पर भी जमकर बरसे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ गदरपुर। नर्स तस्लीम जहां हत्याकांड में अब किच्छा विधायक व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने तस्लीम जहां के परिजनों से मुलाकात की! वहीं बेहड़ ने समाजसेवी निपुण गगनेजा के निवास पर भी पहुंचकर परिजनों का ढांडस बंधाया, उसके बाद पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के परिवार से मिले उसके बाद अर्जुन सीड्स पर तिलकराज बेहड़ पत्रकारों से रूबरू हुए विधायक बेहड़ ने कहा कि तस्लीम जहां हत्याकांड को विधानसभा सत्र में भी उनके द्वारा उठाया गया है और न्याय की मांग की है रविवार को गदरपुर पहुंचे तिलकराज बेहड़ ने नर्स तस्लीम जहां के परिजनों से मुलाकात करने के बाद पत्रकार वार्ता में बताया कि भाजपा सरकार बेलगाम हो गई है महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं जिले की पुलिस व्यवस्था ठप हो गई है अंकिता भंडारी के मामले में भी अभी तक इंसाफ नहीं मिला, बेहड़ ने जिले के कप्तान पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जिले की पुलिस बेलगाम हो गई है यहां के कप्तान का वो हाल है, क्या लेकर आया है और क्या देकर जाओगे! जिले में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है तिलक राज बेहड़ ने भाजपा सरकार पर भी जमकर बाण चलाए, बताया, प्रदेश में बलात्कार और आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है जिस पर अंकुश लगाने में सरकार नाकाम साबित हो रही है वही संजीव झाम व लीना संजीव झाम द्वारा विधायक तिलकराज बेहड़ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, पूर्व चेयरमैन कोऑपरेटिव बैंक सुभाष बेहड़, नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी, ममता हालदार, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि अनिल सिंह, किशोर हालदार, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़, सत्यम सिंह, मास्टर रामविलास, पूर्व सांसद प्रतिनिधि भीम ठुकराल, टेक चंद, किशन लाल, नित्यानंद मंडल, नारायण दास, चितरंजन मंडल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post Views: 227
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर
Post navigation