Spread the love

कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड



हल्द्वानी… संवाद सूत्र..बनभूलपुरा अतिक्रमण का जिन्न बोतल से फिर बाहर, संयुक्त सर्वे
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे द्वारा अतिक्रमण की गई जमीन पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर से सर्वे का काम शुरू हो गया है। रेलवे और जिला प्रशासन की ओर से गठित 6 अन्य विभागों की टीम ने अतिक्रमण वाले क्षेत्र में दस्तावेजों को लेकर सर्वे किया।
एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, रेलवे द्वारा 30 हैक्टेयर अतिक्रमण वाली जगह पर सर्वे का काम किया जा रहा है। रेलवे की टीम के साथ यह सर्वे किया जा रहा है और सर्वे की रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में सबमिट की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट में इस पूरे मामले की अगली सुनवाई 11 सितंबर को होगी, उससे पहले सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे अपनी पटरी से काफी दूर सर्वे कर रहा है, जबकि उसके पीलर पटरी से 50 मीटर की दूरी पर लगे हैं। ऐसे में लोग कानूनी लड़ाई भी लड़ने की बात कर रहे हैं। इस दौरान रेलवे और स्थानीय पुलिस भी पर्याप्त संख्या में मौजूद रही
सर्वे के दौरान स्थानीय लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। इस मौके पर एसडीएम परितोष वर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, तहसीलदार सचिन कुमार समेत अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!