Spread the love


( रिपोर्टर सागर धमीजा गदरपुर उत्तराखंड )

गदरपुर पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा ने पीड़ित परिवार को सहानुभूति जताई 
  प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई बोले प्रदेश अध्यक्ष
नर्स हत्याकांड में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन मेहरा ने गुरुवार को गदरपुर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सहानुभूति जताई  । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस 31 अगस्त व 01 सितंबर को प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तरीय तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
गुरुवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र पाल सिंह के नेतृव में झगड़पुरी की एक मिल में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष करन मेहरा ने नर्स हत्याकांड
मामले को लेकर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि सरकार को इस मामले की जांच सीबीआई के अलावा हाईकोर्ट की सिटिंग बेंच से करवानी चाहिए। जिससे पूरा मामला साफ हो सके। उन्होंने निपुण गगनेजा के निधन पर भी गहरा दुःख जताते हुए परिवार से सहानुभूति व्यक्त की
इस मौके पर  पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा पूर्व प्रधान शैलेंद्र शर्मा, अजय गाबा  संजीव छाबड़ा  , प्रधान संघ अध्यक्ष गुरविंदर सिंह,  सत्यजीत सिंह गुलाटी शराफत अली  मंसूरी, संजीव अरोरा, राजेश बाबा, शिवम पपनेजा, तिर्लोक सिंह, सफीक अहमद, आदि मौजूद रहे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!