Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड )

उत्तराखण्ड  देहरादून
उत्तराखंड…( संवाद सूत्र).अस्तित्व में आई इतनी नई ग्राम पंचायतें, आरक्षण की प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड में हाल ही में किए गए ग्राम पंचायत परिसीमन के परिणामस्वरूप 37 नई ग्राम पंचायतें अस्तित्व में आई हैं, जिससे कुल पंचायतों की संख्या 7795 से बढ़कर 7832 हो गई है। अब चुनाव से पूर्व आरक्षण की प्रक्रिया शुरू होगी।
परिसीमन के तहत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, और रुद्रप्रयाग जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में पंचायतों की संख्या में परिवर्तन हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, 13 पंचायतें घट गई हैं और 50 पंचायतें बढ़ी हैं, जिससे कुल 37 ग्राम पंचायतें नई बनी हैं।
टिहरी गढ़वाल में 16, उत्तरकाशी में 13, देहरादून में 8, चमोली में 5, ऊधमसिंह नगर में 4, बागेश्वर में 3 और चंपावत में एक पंचायत का इजाफा हुआ है। वहीं, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी में पांच-पांच, और नैनीताल, टिहरी, तथा चमोली में एक-एक पंचायतें घट गई हैं।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!