Spread the love

(रिपोर्टर सागर धमीजा गदरपुर उत्तराखंड )

गदरपुर । खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय गदरपुर के सभागार में लखपति दीदी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन को सुना गया। आज पूरे देश के विभिन्न प्रान्तों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से लखपति दीदी बन चुकी महिलाओं द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रेरक संबोधन को सुना गया। ब्लॉक गदरपुर में इसी कड़ी में नारी शक्ति को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लखपति दीदी की श्रेणी में आ चुकी लगभग 200 महिलाओं को सम्मान पत्र भी वितरित किए गए। महिलाओं द्वारा मंच पर आकर सफलता की ओर अपने पहले कदम के बाद से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रीप परियोजना व बैंकों के सहयोग से सफलता के पथ पर आगे बढ़ने के अपने अनुभव सांझा किये। इस अवसर पर महिलाओं ने आचार, पापड़, बेकरी, जूट सामग्री, मसालों के कार्य, पेपर बैग्स, प्रिंटिंग वर्क, मशरूम उत्पादन, नर्सरी कार्य, जड़ी बूटी की खेती, परचून दुकान, मौनपालन, बुटीक, कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन आदि गतिविधियों के द्वारा अपनी आय को क्रमिक रूप से बढ़ाते हुए अच्छी आर्थिक स्थिति तक आने के अनुभव सांझा किये। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा एन आर एल एम से जुड़ी महिलाओं का हौंसला बढ़ाते हुए योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाने हेतु बताया गया। कार्यक्रम में इन सभी महिलाओं के साथ ही खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती अतिया परवेज़, सहायक खण्ड विकास अधिकारी
शेखर जोशी, ब्लॉक मिशन मैनेजर शखावत शाह, वित्त सहायक रीप अब्दुल कादिर, कनिष्क सहायक सुमित उपाध्याय, एरिया कॉर्डिनेटर श्रीमती राधा बाठला, आई पी आर पी राखी, कंप्यूटर ऑपरेटर रवि, हीरा बिष्ट, कपिल कुमार,
सोमपाल, राखी, गोविन्द, ज्ञान सिंह एवम क्लस्टर लेबल की पदाधिकारी महिलाएं उपस्थित रहीं।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!