Spread the love

(रिपोर्ट -सागर धमीजा)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा श्याम जन्मोत्सव बृहस्पतिवार को श्रद्धालुओं के बीच धूमधाम से मनाया गया। श्याम बाबा के भजनों पर देर रात तक श्याम भक्तों ने जयकारा लगाते हुए भक्ति भाव में नाचते गाते नजर आए।

   श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति इस बार भी पूरे मंदिर को फूलों और गुब्बारों से सजाया गया। बाबा का गजरों का अद्भुत शृंगार एवं छप्पन भोग और केक का भोग भी लगाया गया। श्री सनातन धर्म मंदिर के पुजारी पंडित विजय शास्त्री द्वारा विधि विधान पूर्वक ज्योति जलाने एवं आरती के बाद बरेली से पधारी भजन गायक आयोजिका अरोरा ने पूरी रात भजनों की अमृत वर्षा की। रात्रि 12 बजे बाबा का विशेष पूजन अर्चना कर सर्व समाज के कल्याण के लिए मंगल कामना की गई और बाबा को प्रेमभाव से जन्मोत्सव की बधाई दी गई। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं के लिए खानपान की पूर्ण व्यवस्था की गई थी।

 इस दौरान श्री श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष विजय अनेजा, विधायक अरविन्द पांडे, जिलाधक्ष गुंजन सुखीजा, राजकुमार भुड्डी, पंकज सेतिया, संतोष गुप्ता, रोहित सुदामा, रोबिन फुटेला, मनीष, गौरव बत्रा, सनी बत्रा, मुकेश चावला, यश कालरा, रजत धमीजा, यशपाल गुंबर, समन मुंजाल, केशव गुंबर, जित्तू, गोल्डी, नरेश पसरीचा, अंकित गगनेजा, अंकुश अनेजा, रजत गाबा, सावन गुंबर, मुनि भुसरी, कार्तिक धमीजा, सत्यम मदान, अमन, हार्दिक, प्रियांश, विजय अरोड़ा, सुरेश खुराना, राकेश भुद्दी, मनोज गुंबर, संजीव झाम, रिंकू शर्मा, ललित, अंकित मदान, आदित्य, केशव गुंबर, सचिन पाल, सागर गुंबर, विवेक, संजीव नागपाल, पूनम, आशा, माही, मनप्रीत, साक्षी, ज्योति, आरती, अनुष्का, कौशल्या, सावित्री, गौरी देवी, आरती रानी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!