

( संवाद सूत्र कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड )
बंगलौर से 153 यात्रियों के साथ मानसखण्ड एक्सप्रेस पहुंची लालकुआँ
उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद तथा आई०आर०सी०टी०सी० द्वारा संयुक्त रूप से राज्य के विभिन्न प्रमुख एवं अल्पज्ञात स्थलों पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मानसखंड एक्सप्रेस नामक एक विशेष पर्यटक ट्रेन शुरू की गयी है, जिसकी अबतक 03 यात्राओं का सफलतापूवर्क संचालन किया जा चुका है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए बंगलौर से 153 यात्रियों के साथ संचालित मानसखण्ड एक्सप्रेस नामक 3AC ट्रेन दिनांक 24.08.2024 को नैनीताल के लालकुआँ रेलवे स्टेशन पहुँची।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

