

गदरपुर। आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर में आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभ आरंभ गुंजन सुखीजा भाजपा जिला अध्यक्ष काशीपुर द्वारा किया गया, उक्त शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञ दल की टीम सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से उपस्थित रहीं – इसमें चर्म रोग विशेषज्ञ डॉट चिराग सैनी द्वारा 95 मरीजो को देखा गया तथा मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नितिका द्वारा 30 मरीजों को देखा गया, फिजिशियन डॉ रवि सिंह द्वारा 85 मरीज को देखा गया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जूही चंद्रा द्वारा 90 मरीजो को देखा गया, सर्जन डॉक्टर सुमित भूटानी द्वारा 35 मरीजों को देखा गया चिकित्सक टीम द्वारा कुल 335 मरीजो को आयुष्मान शिविर में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराई।
इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्यकेंद्र प्रभारी डाक्टर संजीव सरना, डॉक्टर राजीव, डॉक्टर अंजनी कुमार, चीफ फार्मेसी अधिकारी मोहन नाथ गोस्वामी, वरिष्ठ नेता सुभाष गुम्बर, राजेश गुंबर, अनिल जेटली, पूर्व सभासद मनोज गुम्बर आदि मौजूद रहे।

किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

