Spread the love

( रिपोर्टर :- सागर धमीजा 9837877981)


    गदरपुर। अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में घुसकर गेट एवं प्रथम तल के कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर लाखों  18 लाख  28 हजार रु० की नगदी के अलावा करीब 20 तोले सोने के जेवरात चुरा ले गए ।
       प्राप्त जानकारी के मुताबिक वार्ड 6 निवासी वेदप्रकाश ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि वह चार दिन पूर्व अपने पुत्रों से मिलने घर पर ताला लगाकर नोएडा गया हुआ था। उसने भवन के भूतल में बने  गोदाम को किराए पर दे रखा है।
                      उसे घर से चोरी की सूचना किसी मंगलवार सांय करीब चार बजे मिली। घर पर आने पर उसने देखा की घर के मेन गेट के अलावा प्रथम तल कमरों के तालों के अलावा अलमारी का ताला भी तोड़ी हुई अवस्था में पड़ा है, जिस पर उसने इसकी सूचना व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष पंकज सेतिया और पुलिस को दी। सूचना पर उप निरीक्षक बसंत कुमार और व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष पंकज सेतिया पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जब दूसरी मंजिल में गई तो घर के कमरों के ताले टूटे हुए थे। और सेफ के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली। वेद प्रकाश कक्कड़ के घर के सामने वाले घर लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर हेलमेट पहने हुए दिखाई दिया है। चोरी की घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।। उन्होंने कहा पुलिस आसपास के घरों में एवं अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!