
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। पर्यटन स्थल बौर जलाशय तक पर्यटकों को जल्द ही बेहतर सड़क की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सिंचाई विभाग ने 12.6 किमी सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है। प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद सात मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा।
गूलरभोज के बौर जलाशय में पर्यटकों की आवाजाही रहती है। वर्तमान में बाबा डल मंदिर से किलपुरी वन बैरियर तक बौर जलाशय को जानी वाली सड़क कच्ची है। इससे पर्यटकों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बीते दिनों सिंचाई विभाग की ओर आरबीएम डालकर सड़क का समतलीकरण किया गया था। इसके बाद रास्ता बौर जलाशय तक आने-जाने के लिए सुगम हुआ। विभाग ने सात मीटर चौड़ी और12.6 किमी लंबी सड़क निर्माण के लिए केंद्र सरकार की मिसिंगलिंग मद योजना में करीब 18.9 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार शासन को भेजा था।
इसे मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की आय-व्यय वित्त समिति से अनुमोदित भी कर दिया गया है। इससे अब सड़क निर्माण के लिए शासन से जल्द ही धन आवंटन होने की उम्मीद है। सड़क का निर्माण होने से बौर जलाशय की सुंदरता देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगा।
जल्द ही धन आवंटन होने वाला है। धन आवंटित होते ही सड़क निर्माण का काम शुरू करा दिया जाएगा। – प्रमोद कुमार दीक्षित, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग रुद्रपुर।

