
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
*कालरा परिवार ने भाई के नेत्रदान करवाए 👁️👁️*
*विशेष सहयोग समन मुंजाल, दीपक कालरा गोलू
गदरपुर। शिवमन्दिर वार्ड न 07 निवासी श्री सुशील कालडा जी आकस्मिक निधन हो गया था, दुख की घड़ी में भी भाइयों ने भारत भूषण, अशोक कुमार, राजू कालरा,अनिल कालरा, श्याम सुन्दर कालरा सामाजिक हितों को सर्वोपरि रखते हुए अपने भाई के नेत्रदान हेतु क्षेत्र की नेत्रदानी संस्था *सोचो डिफरेंट संस्था* संपर्क कर सी एल गुप्ता आई बैंक के माध्यम से नेत्रदान करवाए गए इस दुनिया से जाने के बाद भी सुशील कालडा जी के नेत्रदान से किन्ही दो लोगों के जीवन में रोशनी आएगी। इस महान पुनीत कार्य के लिए कालरा परिवार को नगर के विभिन्न संगठनों जिनमे व्यापार मंडल गदरपुर,व्यापार मंडल, सोचो डिफरेंट संस्था,भारत विकास परिषद,पंजाबी महासभा, जय भवानी जागरण मंडल,जियो जिंदगी संस्था आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की एवम उपस्थित सर्व समाज के लोगों ने कालरा परिवार के समर्पण की भूरी भूरी सराहना की।