
(रिपोर्ट – सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा हरेला पर्व के अवसर पर आवास विकास स्थित हेडगेवार पार्क परिसर में वृक्षारोपण वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें संघ के कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हरेला प्रकृति के संरक्षण संवर्द्धन का पर्व है और हम सभी को इसमें आगे आ कर प्रतिभाग करना चाहिए। कहा कि केवल पौधों का रोपण करना ही हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि लगाते हुए उन पौधौं की देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हमें लेनी है।

इस मौके पर दीपक सुधा,जीवन जोशी,रामप्रसाद ध्यानी, विनोद चुघ, राजकुमार सुखीजा, दर्शन नेगी,अजय आहूजा,राजकुमार सुखीजा,पंकज सेतिया,देवेंद्र बिस्ट,बंटी छाबड़ा,विकास गाबा,नंद किशोर,अरविंद खेड़ा,सोनू पोपली,राजकुमार झाम,विकास ठक्कर,अशोक मौर्या, हरीश रहलन,अमित सेतिया,सुबोध शर्मा,रामजी ,हर्षित गाबा,रजनीश,शिवनारायण शर्मा,विजय कुमार ओझा,रामकिशन, हनुमंत भुद्दी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

