Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

अयोध्या (संवाद सूत्र)। अयोध्या में रामपथ धंसने के मामले को गंभीरता से लेते हुए शासन ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के तीन और जल निगम के तीन इंजीनियरों को निलंबित कर दिया है। तेज बारिश की वजह से रामनगरी के प्रवेश द्वार के बीच करोड़ों की लागत से नवनिर्मित रामपथ 22 जून और 25 जून को धंस गया था।

    22 जून को अयोध्या में रामपथ तेज आवाज के साथ धंस गया था। यहां गिट्टी और बालू डालकर मरम्मत कराई गई। इसकी मरम्मत ठीक भी नहीं हो सकी थी कि 25 जून क दोबारा रामपथ धंस गया। इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए शासन ने इसे शीर्ष प्राथमिकता वाले कामों में घोर लापरवाही 

     शासकीय क्षति के साथ-साथ आम लोगों में शासन की छवि धूमिल होने पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ध्रुव अग्रवाल, सहायक अभियंता अनुज देसवाल और अवर अभियंता प्रभात पांडेय को निलंबित कर दिया गया है।

    वहीं, जल निगम अयोध्या ने अधिशासी अभियंता आनंद कुमार दुबे, सहायक अभियंता राजेंद्र कुमार यादव और जूनियर इंजीनियर मोहम्मद शाहिद को निलंबित कर दिया है। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!