Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

अल्मोड़ा (संवाद सूत्र)। पिकअप का दरवाजा अचानक खुलने से मां बेटा नीचे गिरकर वाहन के पहिये की चपेट में आ गये। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि पांच साल के पुत्र ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम दन्या के बलसूना निवासी गीता पत्नी आन सिंह अपने पांच वर्षीय पुत्र को लेकर अपनी बड़ी बहन दुर्गानगर निवासी कविता के साथ अपने मायके गौलीमहर जा रही थी। तीनों पिकअप संख्या यूके 01 सीए 1276 में सवार हुए। लमगड़ा-गौलीमहर सड़क पर तीखी ढलान में गीता और उसका बेटा अचानक दरवाजे से बाहर छिटककर पिकअप के पिछले टायर के नीचे दब गए। हादसे में गीता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके पुत्र को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों में कोहराम है। थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी ने कहा कि वाहन का दरवाजा कैसे खुला इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!