(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज शर्मा एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजीव सरना के निर्देशन में आज दिनांक 15 जून 2024 को वार्ड नं 7 के चतुर्थ केंद्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम( आरबीएसके) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गदरपुर की टीम द्वारा एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
आंगनबाड़ी केंद्र मे नवजात बच्चों से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों की हीमोग्लोबिन की जांच *T3 अप्रोच* अर्थात टेस्ट ट्रीट एंड टॉक के साथ की गई उपरोक्त शिविर में क्षेत्र वासियों द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।
उपरोक्त कैंप में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती सविता सरकार एवं सागरिका द्वारा सहयोग किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम केंद्र की महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा एवं स्टाफ नर्स सोनिया वैद्य द्वारा लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया। डॉ विकास सचान चिकित्सा अधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा *लू/गर्मी* से बचने के उपायों एवं जल जनित रोगों से बचने के उपायों के बारे में भी क्षेत्र वासियों को जागरूक किया गया।