Spread the love

(रिपोर्ट – सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। संत बाबा केसर सिंह की 69 में याद में बरसी समागम के दौरान रागी, ढाढी एवं प्रचारकों द्वारा हरी जस गायन करते हुए संगत को गुरु वाले बनने की प्रेरणा दी गई।   

     ग्राम थापक नगला में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के ग्रंथी भाई अमरीक सिंह ने बताया कि संत बाबा केसर सिंह की याद में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग के उपरांत वक्ताओं द्वारा गुरु का इतिहास एवं गुरबाणी पर आधारित जानकारियां प्रदान की गई।

   दूरदराज से आई संगत ने अरदास में शामिल होकर गुरु का लंगर रूपी प्रसाद भी ग्रहण किया इस अवसर पर आयोजित मेले में सैकड़ो दुकान दारों द्वारा विभिन्न प्रकार के घरेलू उत्पादों की दुकानें भी लगाई गई, तरह-तरह के झूलों पर बच्चों ने खूब आनंद लिया सायंकाल उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवकों को आयोजित किए गए दंगल में भाग लेने का मौका मिला विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!