(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रूद्रपुर (संवाद सूत्र)। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं लघु व्यापारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गुलशन नारंग व उनके सुपुत्र रौनिक नारंग के गल्ला मंडी स्थित प्रतिष्ठानों व सिविल लाईन जनता इंटर कालेज के पास उनके आवास पर आज प्रातः लखनऊ से आई आयकर विभाग की टीम द्वारा औचक छापेमारी की गई। साथ ही उनकी हरदोई, बहेड़ी व शाहजहांपुर कार्यालयों में भी दबिश दी गई। जिससे नगर के व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।
मामले की जानकारी मिलते ही व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा सहित कई व्यापारी नेता मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने टीम के अधिकारियों से वार्ता की। जानकारी के अनुसार आज प्रातः लखनऊ से आयकर विभाग की आई टीम ने गुलशन नारंग व उनके सुपुत्र रौनिक नारंग के आवास व प्रतिष्ठानों पर मोर्चाबंदी कर ली थी। करीब दस बजे गल्ला मंडी स्थित नारंग फर्नीचर दुकान व काशीपुर रोड स्थित विनायक प्लाई कार्यालय खुलते ही टीम ने औचक दबिश दी तथा आवश्यक कागजातों की छानबीन शुरू कर दी। दोनों प्रतिष्ठानों के साथ ही नारंग के आवास पर भी पुलिस कर्मी तैनात कर दिये गये। टीम ने रौनक नारंग के बिजनेस पार्टनर एलायंस कालोनी निवासी सौरभ के आवास पर भी दबिश दी है। आयकर विभाग की टीम द्वारा छापेमारी किये जाने की भनक लगते ही व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा सहित कई व्यापारी नेता भी वहां आ पहुंचे और उन्होंने टीम के अधिकारियों से वार्ता की। बताया जाता है कि आज प्रातः रौनिक नारंग के हरदोई, बहेड़ी व शाहजहांपुर स्थित कार्यालयों में भी आयकर विभाग की टीमों द्वारा एक साथ दबिश दी गई है।