(रिपोर्ट -सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद उधम सिह नगर के निर्देश पर मादक/ नशीले पदार्थो की तस्करी, रोकथाम, नशे का अवैध कारोबार करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा थानाध्यक्ष थाना गदरपुर के कुशल नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम तथा एस.टी.एफ./ए.एन.टी.एफ. कुमाँयू युनिट की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 22.05.2024 को दौरान चैकिंग मोतियापुरा चौराहे पर एक मोटर साइकिल जो पुलिस पार्टी को अचानक चैकिंग करता देख मोटर साइकिल को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगे कि शक होने पर पुलिस टीम द्वारा तेजी व फुर्ती से मोटर साइकिल चालक को मय मोटर साइकिल व उसके पीछे बैठी महिला को महिला पुलिस कर्मचारी द्वारा पकड़ लिया। नाम पता पूछते हुए मोटरसाईकिल पूछताछ करने पर अपना नाम हैदर अली पुत्र निजामुद्दीन निवासी धोबीयान मस्जिद के पास ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश तथा गुलनाज उर्फ शबाना पत्नी नदीम निवासी धोबीयान मस्जिद के पास ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया। तलाशी मे हैदर अळी के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक तथा गुलनाज उपरोक्त से 20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। चूंकि अभियुक्तगणो से अवैध स्मैक की बरामदगी हुई है तथा इनके द्वारा बिना नम्बर प्लेट की मोटर साईकिल चैसिस नम्बर-MBLHAW239PHK40119 व इन्जन नम्बर-HA11E8PHK36815 मे उक्त अवैध स्मैक परिवहन की जा रही है।
पुलिस टीम में जसवीर सिह चौहान, थानाध्यक्ष, थाना गदरपुर, उप निरी0 श्री पवन जोशी, थाना गदरपुर, जिला उधम सिह नगर, अपर उप निरी0 श्री जगवीर शरण, STF/ANTF कुमाऊँ युनिट, महिला हेड कानि0 कृष्णा, कानि0 893 गोरखनाथ, कानि0 1312 कुन्दन सिंह, कानि0 इशरार अहमद, STF/ANTF कुमाऊँ युनिट मौजूद रहे।