
(रिपोर्ट- सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। सीबीएसई बोर्ड 10th की परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं बच्चों के चेहरे पर खुशियां दिखाई दे रही है
रूद्रपुर एमीनिटी स्कूल की छात्रा वरेण्य वत्स ने 98.2% फ़ीसदी अंक प्राप्त कर स्टेट में दूसरा स्थान हासिल किया है
Bवरेण्य वत्स के पिता डॉ रविशंकर झा वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी गदरपुर कार्यरत है और माता डॉ ऋचा झा सहायक प्राध्यापक सूरजमल आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज किच्छा में कार्यरत है
वरेण्य वत्स ने बताया बताया कि वह 12 से 14 घंटे पढ़ाई करती थी वरेण्य वत्स अच्छे अंक पाने का श्रेय अपने गुरुजनों व अपने माता-पिता और अपनी मेहनत को दिया है। वरेण्य वत्स तथा उसके माता पिता को शुभकमनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर