Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। श्री गोस्वामी आश्रम सूरजपुर में वार्षिक उत्सव के उपलक्ष में श्री बालाजी महाराज को चोला श्रृंगार अर्पित किया गया और बालाजी महाराज भैरो बाबा प्रेतराज महादेव काली मैया की आरतीया का गुणगान किया गया। भक्तों ने क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की।

    आपको बताते चलें कि आज मगंलवार को रात्रि 09 बजे से भव्य श्री बाला जी का दरबार आयोजित किया जाएगा तथा श्री रामायण पाठ का भोग सत्संग एवं भंडारा आयोजित किया जाएगा।

    इस दौरान प्रदेश मंत्री भाजपा विकास शर्मा, बॉबी गोस्वामी, गुरुजी वीरेंद्र ग्रोवर, हार्वेस मनोचा, हरजीत राठी, देव मेनन, ललित नारंग, मुकेश शर्मा, दीपक शर्मा, संदीप गुंबर, शिवम त्रिपाठी, विनोद जी, सुरेश ग्रोवर, अंकुश, शुभम गाबा, धीरज गोस्वामी आदि थे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!