Spread the love

(रिपोर्ट – सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। आगामी नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु मतदाता सूची जनपद के समस्त निकाय कार्यालयों में उपलब्ध है। आम जनता किसी भी कार्य दिवस में निकाय कार्यालय में मतदाता सूची का निरीक्षण कर सकती है। 

   उसी क्रम में समाजसेवी, सभासद संजीव झाम ने बताया कि नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024 मतदाता सूची गदरपुर नगर पालिका में उपलब्ध है। जिसका निरीक्षण किसी भी कार्य दिवस में किया जा सकता है।

    झाम ने कहा कि जो व्यक्ति निर्वाचक नामावली, मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना चाहे या किसी प्रविष्टि को संशोधित करना चाहे या किसी व्यक्ति के नाम के बारे में आपत्ति करना चाहे, वह इस सम्बन्ध में अपना दावा या आपत्ति प्रारूप में भरकर पालिका कार्यालय में निशुल्क दे सकता है।

   उन्होने बताया कि मेरा वोट मेरा अधिकार की तर्ज पर जागरूक बने, अपने अधिकार का सही उपयोग भी करें।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!