(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर (संवाद-सूत्र)। काशीपुर के निजी अस्पताल के पंजीकरण के लिए सीएमओ के नाम पर एक अस्पताल के मैनेजर की ओर से रुपये लेने की चर्चा रही। सीएमओ ने सिडकुल पुलिस को बुलाकर मैनेजर को उनके सुपुर्द कर लिया। जांच में सीएमओ के नाम पर रुपये लेने की पुष्टि नहीं हो सकी। इस पर मैनेजर को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा को उनके नाम पर किसी व्यक्ति की ओर से अस्पताल का पंजीकरण कराने के लिए धन वसूली करने की शिकायत मिली। सीएमओ ने शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रांजिट कैंप क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल के मैनेजर को दफ्तर में तलब किया। मैनेजर की ओर से संतोषजनक जवाब न देने पर उसे सिडकुल चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने भी उससे पूछताछ की थी। सीएमओ ने बताया कि शिकायत मिली थी कि आरोपी मैनेजर की ओर से काशीपुर क्षेत्र के एक अस्पताल का पंजीकरण कराने के लिए उनके नाम रुपये लिए गए। इस पर आरोपी को बुलाकर उससे पूछताछ की गई। उसे पुलिस को पूछताछ के लिए दिया गया था। लेकिन उनके नाम पर रुपये लेने के आरोप सही नहीं पाए गए। जिसके बाद मैनेजर को हिदायत देकर छोड़ दिया गया।