Spread the love

(रिर्पोट- सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

ऋषिकेश (संवाद सूत्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में विशाल जनसभा करेंगे। जिसे लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर मंच का भूमि पूजन किया। बता दें प्रधानमंत्री मोदी की रैली 11 अप्रैल को ऋषिकेश के इसी आईडीपीएल मैदान में होने वाली है। जिसको लेकर पार्टी की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण पर भूमि पूजन किया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद रहे। सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव है और उन्होंने अपने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में उत्तराखण्ड के विकास को अभूतपूर्व गति देने का कार्य किया है।मुझे पूर्ण विश्वास है कि देवभूमि की देवतुल्य जनता भी उत्तराखण्ड की पाँचों सीटों पर कमल खिलाकर ‘अबकी बार 400 पार” के लक्ष्य को साकार करने में अपना योगदान अवश्य देगी। जब भी पीएम मोदी उत्तराखंड आते हैं तो यह उत्तराखंड के लोगों के लिए एक त्योहार की तरह होता है। यहां की जनता में जोश है। लोग पीएम मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट करेंगे। सीएम धामी ने बताया लगभग 15,000 लोग हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं। पार्टी का कुनबा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!