(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
रुद्रपुर (संवाद सूत्र)। थाना दिनेशपुर और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान जाफरपुर मार्ग पर बाइक सवार दो सगे भाइयों को लाखों की अफीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
शनिवार को खुलासा करती हुई आईपीएस प्रशिक्षु एवं सीओ सदर निहारिका तोमर और एएनटीएफ प्रभारी राजेश पांडे ने बताया कि आगामी सामान्य निर्वाचन चुनाव को लेकर एएनटीएफ इलाके में गश्त कर रही थी। इस बीच सूचना मिली कि बाइक पर सवार दो युवक मादक पदार्थों की तस्करी करने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल जोशी और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने 8 मार्च की शाम को जाफरपुर मार्ग स्थित शराब के ठेका के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
इसी दौरान बाइक संख्या यूके-06 एक्स-3715 पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ ही दूर पर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमरजीत सिंह और जुझार सिंह निवासी वार्ड-तीन दिनेशपुर बताया। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए दोनों युवक सगे भाई हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.20 किलोग्राम अफीम बरामद की। जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत पांच लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।