(रिपोर्ट सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियो की चैकिंग व उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर महोदय के निर्देश पर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं अपराध, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष, थाना गदरपुर के नेतृत्व मे थाना गदरपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24.02.2024 को गश्त के दौरान लगडाभोज से दिनेशपुर रोड पर एक संदिग्ध अभियुक्त उस्मान पुत्र करामत अली निवासी ग्राम लंगडाभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर को एक नाजायज चाकू के साथ दिनांक 24.02.2024 को रात्री 21.55 बजे हिरासत पुलिस लेकर गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त तथा बरामगदगी के आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 61/2024 U/S 4/25 ARM ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवऱण –
1. उस्मान पुत्र करामत अली निवासी ग्राम लंगडाभोज थाना गदरपुर जिला उधम सिह नगर बरामदगी का विवरण –
2. एक अवैध चाकू नाजायज बरामद ।
पुलिस टीम में
1. उपनि0 श्री पवन जोशी
2. कानि0 893 श्री गोरख नाथ
3 कानि0 705 श्री कैलाश मनराल