(रिपोर्ट – सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के आहावान पर गदरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ़ जोरदार नारेबाजी की व सीएम के नाम ज्ञापन भेजा।
शुक्रवार को धरना प्रदर्शन के दौरान उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि आशाओं को विभाग से संबंधित अभियान एवं सर्वे में लगाया जाता है, आशा कार्यकर्ताओं को नवजात शिशु की सेवा के साथ साथ सारे काम करने पड़ते हैं, लेकिन सरकार द्वारा आशाओ के कार्यों के अनुरूप पैसा नहीं दिया जाता हैं, जिससे आशाओं में काफ़ी रोष व्याप्त है।
कहा कि आशाओ को कार्यों के अनुरूप पैसा मिलना तो दूर की बात है, लेकिन वादा किया गया पैसा भी नहीं मिल रहा है। बताया कि आशाओं की ट्रेनिंग लगातार चलती रहती है, लेकिन ट्रेनिंग में मिलने वाला पैसा इतना नही होता है कि दूर दराज से आने वाली आशाये अपना भाड़ा भी दे सके।
उन्होंने सीएम को मांग पत्र भेजते हुए मासिक मानदेय नियत करने, डीजी हेल्थ की आशाओं से मानदेय को लेकर बनाए गए 2021 के प्रस्ताव को लागू करने, आशाओं को विभिन्न मदो के लिए दिए जाने वाले पैसों को कई कई महीनो तक लटकाने की वजह हर महीने अनिवार्य रूप से देना, आशाओं को ट्रेनिंग व पल्स पोलियो के दौरान प्रतिदिन ₹500 रुपए मानदेय भुगतान करने की मांग की है।
आशाओं ने जल्द से जल्द मांगो के समाधान करने की मांग की है व उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मांगे हमारी मागे पूर्ण नहीं होती है तो राज्यव्यापी आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस मौके पर ममता पानू, माया देवी, लक्ष्मी रावत, नीलम, सरिता, स्वर्ण कौर, मंजू, जसविंदर कौर, कृष्णा त्रिपाठी, वंदना, सीमा, हेमा, तारा, सुरेंद्र, परमजीत, शीला, पुष्पा सहित काफी संख्या में आशाये मोजूद रही।