(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर। एडीएम और डीडीओ की मौजूदगी में तहसील दिवस का आयोजन किया। इसमें 16 में से चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
विकास खंड सभागार में एडीएम एके जोशी और डीडीओ सुशील मोहन डोभाल की मौजूदगी में आयोजित तहसील दिवस में ग्राम झगड़पुरी निवासी शराफत अली मंसूरी ने जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई नालियों को बंद करने की मांग की। ग्राम मझराविधि निवासी ब्रजेश कुमार ने ब्लाक कमांडर की नियुक्ति करने, चमनगंज निवासी जसपाल डोगरा ने राप्रावि सुखशांतिनगर में सहायक अध्यापक की नियुक्ति करने, विहिप के के निपुण गगनेजा ने गोशाला निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की। एडीएम जोशी ने समस्याओं को सुनकर विभागीय अधिकारियों को कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम गौरव पांडेय ने बताया कि चार समस्याओं का मौके पर निस्तारण और अन्य शिकायतों को विभागीय अधिकारियों को स्थानांतरित कर उचित कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गए हैं। एडीएम जोशी ने लोकसभा चुनाव में शत फीसदी मतदान कराने के लिए नगरपालिका के प्रचार वाहन को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर बीडीओ शेखर जोशी, तहसीलदार लीना चंद्रा, हेमराज सिंह चौहान, भास्करानंद पांडेय, हरीश चंद, अमित मेहरा, सतपाल बाबू, फरमान हैदर जैदी आदि थे।