Spread the love

(रिपोर्ट- सागर धमीजा 9837877981)

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए हमले में हुए शहीद वीर जवानों की पांचवी बरसी पर भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने कार्यकर्ताओं के साथ शहीद उधम सिंह कंबोज धर्मशाला में मोमबत्ती जलाकर शहीद वीर जवानों को नमन किया एवं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि “देश उन शहीद वीर जवानों को सदैव याद रखेगा एवं उनका बलिदान आने वाली पीढ़ी को राष्ट्र सेवा हेतु प्रेरित करेगा जिस प्रकार भारतीय सेना राष्ट्र सेवा में तत्पर रहती है वह प्रत्येक भारतवासी के लिए गौरव की बात है और प्रत्येक भारतीय सैनिक देश के लिए एक अमूल्य रत्न की तरह है”।

   इस अवसर पर सुभाष गुंबर,अनिल जेटली,पंकज सेतिया, पूनम ग्रोवर, गुरमेल सिंह, परमजीत सिंह पम्मा, राजवाला चौहान,सतीश मिद्दा,अभिषेक वर्मा, सतीश छाबड़ा,निर्मल नारंग, हरीश रहलन, ज्योति अरोड़ा, कंचन सिंह, कुनाल रस्तोगी, किशन गुप्ता, हैप्पी चंद्रा, निपुण, बलदेव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!