Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)

गदरपुर। कम्युनिटी लर्निंग सेंटर के तत्वधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जरूरतमंद लोगों को चश्में बांटे गए और चश्मा पाकर लोगों के चेहरों पर खुश झलकती दिखाई दी। 

       कम्युनिटी लर्निंग सेंटर के संच वीनस मसीह ने बताया कि आज के समय में कम्युनिटी लर्निंग सेंटर (CLC) द्वारा समाज सेवा में अग्रिम भूमिका निभा रहा है व इसी तरह से भविष्य में क्लच समाज के हित में कार्य करता रहेगा।

    इस मौके पर जसवीर, आनंद मसीह, सुमन, असलम सहित काफी लोग मौजूद रहे। 


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!