(रिपोर्ट– सागर धमीजा 9837877981)
(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
गदरपुर । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर में इंटर परीक्षा से पूर्व कक्षा 12 की छात्राओं को कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा भावभीनी, नम आंखों से विदाई दी गई। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर किरण बाला पांडे एवं अन्य शिक्षिकाओं द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया गया।इस दौरान छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना, पंजाबी गिद्दा,नृत्य एवं पंजाबी सॉन्ग के अलावा कुमाऊनी गीतों के माध्यम से धमाल मचाया गया छात्राओं द्वारा तालियां बजाकर कार्यक्रम कर रही छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व सभी छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनके उज्जवल की कामना की गई। प्रधानाचार्य ने कहा कि कक्षा 12 की छात्राओं का विदाई समारोह एक यादगार बनकर रह गया है उन्होंने इंटर परीक्षा में सभी छात्राओं के सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने की कामना की व साथ ही कक्षा 11 की छात्राओं द्वारा किए गए कार्यक्रम आयोजन पर भी उनका धन्यवाद किया वही इंटर छात्राओं द्वारा सभी शिक्षिकाओं एवं जूनियर छात्राओं का क्षमा प्रार्थी होने के साथ आभार जताया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापिका माया भोज,डॉ दीप्ति वर्मा, डॉक्टर नीरजा वर्मा, तारा जोशी, नंदिनी शर्मा, कुसुमलता, नीरू जोशी, मिनती रानी विश्वास, ललिता विष्ट, निशा टम्टा, अंजली आर्य, नीमा गुरौ, नीतू नेगी, वंदना रानी, विनीता, कमलेश, ज्योति सक्सेना,सपना रानी,गुड़िया रानी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नितेश शर्मा, मुख्य सहायक डीएस रौतेला, रोजादीन अली आदि सहित कक्षा 11 एवं 12 की अमनदीप, सानिया, महक, इकरा, काजल, अन्नू, अमनदीप कौर, राधा, सानिया, कशिश, पूजा, दिव्या, सलोनी, पायल, कल्पना, राधा, पूजा, नेहा सहित अन्य छात्राएं मौजूद रहीं।