



9917322413
शहीद दिवस पर वीर परिवारों के लिए नालसा वीर परिवार सहायता योजना पर जागरूकता कार्यक्रम
कुल्हा सैनिक भवन में 42 पूर्व सैनिकों की सहभागिता, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
गदरपुर।
माननीय सचिव महोदय के आदेशानुसार आदेश संख्या 104/2026 के अनुपालन में शहीद दिवस के अवसर पर ग्राम सभा कुल्हा स्थित सैनिक भवन में नालसा वीर परिवार सहायता योजना–2025 के अंतर्गत एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का समय प्रातः 10:00 बजे से 11:30 बजे तक रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन धन सिंह कोरंगा, भूतपूर्व सैनिक अध्यक्ष, ब्लॉक गदरपुर एवं खड़क सिंह कार्की, संग रक्षक द्वारा की गई। इस दौरान वीर परिवारों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं की जानकारी दी गई तथा नालसा के टोल फ्री नंबर के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वीर शहीदों को पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता राकेश कुमार सुखीजा, प्राविधिक कार्यकर्ता पीएलवी कुंवर सिंह, पीएलवी मीना, पीएलवी सोनामती घोष एवं पीएलवी कुमारी दीपा ने सक्रिय सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम में कुल 42 वीर सैनिकों की उपस्थिति रही। तहसील गदरपुर से टीम संख्या–6 की ओर से पीएलवी मीना उपस्थित रहीं।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर


