Spread the love


कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड


प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)  के तहत 28 परिवारों को मिला अपने पक्के घर का सपना
प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा व पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर ने बांटे स्वीकृति प्रमाण पत्र
गदरपुर।
नगर पालिका कार्यालय परिसर में गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत आयोजित विशेष समारोह में 28 पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री श्री गुंजन सुखीजा एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्री मनोज गुम्बर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर ने कहा कि हर परिवार का सपना पक्का मकान होता है और प्रधानमंत्री आवास योजना उस सपने को साकार करने का माध्यम बन रही है। वहीं प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा ने कहा कि यह योजना गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन में स्थायित्व और सम्मान ला रही है।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी श्री कैलाश सिंह पटवाल, नगर के सभी सभासदगण एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। स्वीकृति पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दी।
इस अवसर  इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष मनोज गुम्बर, प्रदेश मंत्री भाजपा गुंजन सुखीजा, अधिशासी अधिकारी श्री कैलाश सिंह पटवाल, सभासद  संचिन गुप्ता, श्रपरमजीत सिंह,  रमन छाबड़ा,  मुकेश चावला सहित सभासद प्रतिनिधि श्री इदरीश पाशा, श्री मोमिन, श्री सलीम बाबा, श्री नाजिर,  बृजेश चैधरी एवं समस्त पालिका कार्मिक भी उपस्थित रहें।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!