Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

गदरपुर उद्यम सिंह नगर उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर तहसील मुख्यालय गदरपुर में ‘प्रथम देवभूमि समान नागरिक संहिता दिवस’ समारोह मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य शिविर में नगर पंचायत दिनेशपुर के अधिशासी अधिकारी (ईओ) मोहम्मद यामीन को जनपद में सर्वाधिक यूसीसी पंजीकरण कराने के लिए उत्कृष्ट कार्य सम्मान से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह ने प्रदान किया और उनके कार्यों की सराहना की।
इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दीपक असगोला को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष नगरपालिका गदरपुर के अध्यक्ष मनोज गुंबर रहे। समारोह में नगरपालिका गदरपुर, नगर पंचायत गुलरभोज व दिनेशपुर, बाल विकास, राजस्व, विकास तथा शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए।
शिविर का मुख्य आकर्षण यह रहा कि कई लोगों ने मौके पर ही अपना विवाह पंजीकरण कराया और तत्काल प्रमाण पत्र प्राप्त किया। शिविर में लगभग 600 लोगों ने सहभागिता की, जिनमें से 291 लोगों ने यूसीसी के अंतर्गत अपना पंजीकरण कराया।
कार्यक्रम के दौरान लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट की व्यवस्था की गई तथा सुझाव पेटिका के माध्यम से नागरिकों ने अपने विचार साझा किए। यूसीसी के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला, भाषण एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उपजिलाधिकारी ऋचा सिंह ने क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को कानून की बारीकियों से अवगत कराया।
कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री गुंजन सुखीजा, पालिका अध्यक्ष मनोज गुंबर, सभासद मुकेश कुमार, सचिन गुप्ता, संतोष गुप्ता, कैलाश चंद पालीवाल, लेखपाल सुरजीत सिंह, इंदु भट्ट, कानूनगो विनोद कुमार, गजेंद्र बिष्ट, मदनलाल सहित अनेक विभागीय अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!