Spread the love

Krishna Varta gadarpur Uttrakhand

9917322413

महिला सशक्तीकरण के नए युग की शुरुआत : मुख्यमंत्री धामी
यूसीसी लागू होने के एक वर्ष पूरे, मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल संबोधन
बोले— सभी नागरिकों को मिला समान अधिकार, कुरीतियों से मिली मुक्ति
स्तूपुर।
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने इसे राज्य के इतिहास का ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय बताते हुए कहा कि यूसीसी के लागू होने से प्रदेश में महिला सशक्तीकरण के नए युग की शुरुआत हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता के माध्यम से राज्य के सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त हुए हैं। इससे समाज में व्याप्त कई कुरीतियों से मुक्ति मिली है और महिलाओं को न्याय, सम्मान व सुरक्षा का मजबूत आधार मिला है।
उन्होंने कहा कि यूसीसी लागू करना आसान निर्णय नहीं था, लेकिन प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य और सामाजिक समरसता के लिए यह आवश्यक था। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह कानून भारतीय संविधान के अनुच्छेद 44 के तहत राज्य के नीति निदेशक तत्वों की भावना को साकार करता है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने समान नागरिक संहिता को लागू कर समानता और न्याय का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने इसे बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
इस अवसर पर राज्यभर में समान नागरिक संहिता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने वर्चुअल रूप से सहभागिता की।

Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!