Spread the love

(कृष्णा वार्ता गदरपुर उत्तराखंड)
(9917322413)

वर्दी घोटाले पर धामी का बड़ा एक्शन! DIG निलंबित, संयुक्त जांच समिति गठित!
देहरादून (संवाद सूत्र )होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़े बहुचर्चित घोटाले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। वित्तीय अनियमितताओं में संलिप्त पाए जाने पर निदेशक होमगार्ड (डिप्टी कमांडेंट) अमिताभ श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूरे मामले की गहन जांच के लिए संयुक्त जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह प्रकरण वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 के दौरान होमगार्ड्स के लिए वर्दी सामग्री की खरीद प्रक्रिया से जुड़ा है, जिसमें टेंडर प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं और पारदर्शिता के अभाव के आरोप सामने आए थे।
महानिदेशक, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा, देहरादून द्वारा शासन को भेजी गई रिपोर्ट में टेंडर नियमों के उल्लंघन और वित्तीय गड़बड़ियों की पुष्टि हुई, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई।
महानिदेशक की संस्तुति पर मुख्यमंत्री धामी ने डिप्टी कमांडेंट को निलंबित करने के साथ ही संयुक्त जांच समिति गठित करने के आदेश जारी किए हैं, ताकि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और गहन जांच हो सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने दो टूक कहा कि किसी भी स्तर पर अनियमितता या भ्रष्ट आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सीएम धामी के इस फैसले को सरकार की भ्रष्टाचार विरोधी सख्त नीति का एक और मजबूत उदाहरण माना जा रहा है, जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।


Spread the love
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

error: Content is protected !!