

(9917322413)
किच्छा संवाद सूत्र उधम सिंह नगर: हाईवे किनारे युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासाउधम सिंह नगर जिले के किच्छा कोतवाली अंतर्गत 11 जनवरी को हाईवे किनारे मिले युवक के शव की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। प्रारंभिक जांच में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि युवक की गला घोटकर हत्या की गई थी। दो दिन बाद युवक की पहचान बरेली निवासी 25 वर्षीय दिनेश गंगवार के रूप में हुई। घटना की सूचना पर परिजनों ने किच्छा कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी और भोजीपुरा बरेली से किच्छा तक करीब 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की। फुटेज की पड़ताल के बाद पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में ले लिया।7जांच में सामने आया कि जिला बरेली के शीशगढ़ निवासी विजयपाल और जिला रामपुर के दीपक मौर्य ने मृतक दिनेश की बाइक लूटने के इरादे से गला घोटकर हत्या की थी। इसके बाद उन्होंने युवक का शव सड़क किनारे फेंक दिया और मोबाइल फोन व बाइक लूटकर फरार हो गए।पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई मोटर साइकिल और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

