

9917322413
राजकीय प्राथमिक विद्यालय गदरपुर प्रथम में बाल अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
गदरपुर। आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को माननीय सचिव महोदय के आदेशानुसार आदेश संख्या 98/2025-26 के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय गदरपुर प्रथम में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बाल अधिकारों का संरक्षण विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित पैनल अधिवक्ता राकेश कुमार सुखीजा ने छात्र-छात्राओं को बाल अधिकारों की जानकारी देते हुए शिक्षा का अधिकार, सुरक्षा का अधिकार तथा शोषण से संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्राविधिक कार्यकर्ता पीएलवी कुंवर सिंह, पीएलवी मीना, पीएलवी सोनामती घोष एवं पीएलवी कुमारी दीपा भी उपस्थित रहीं। सभी ने बच्चों को उनके अधिकारों, कानूनी सहायता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क सेवाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विषय से संबंधित प्रश्न भी पूछे। जागरूकता कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति सजग बनाना एवं सुरक्षित भविष्य के लिए प्रेरित करना रहा।
किसी भी प्रकार का समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें -
संपादक- सुरेंद्र चावला उर्फ राजू - 9917322413
रिपोर्टर -सागर धमीजा - 9837877981
कृष्णा वार्ता, गदरपुर

